20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad news:धनबाद को ढाई वर्ष बाद मिला पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ

धनबाद जिला को ढाई वर्ष बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिला है. इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष में 5432 लाभुकों को आवास मिलेगा. पहले चरण में 2591 आवेदन स्वीकृत हुए हैं.

धनबाद.

धनबाद जिला को ढाई वर्ष बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिला है. पिछले दो वित्तीय वर्ष में धनबाद को एक भी योजना नहीं मिली थी. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी धनबाद को लगभग छह माह बाद इस योजना के तहत 5432 यूनिट की स्वीकृति मिली है. इसमें से 2592 लाभुकों का चयन भी हो चुका है. उनमें से 1245 को पहली किश्त की राशि भी दी जा चुकी है. सूत्रों के अनुसार तकनीकी गड़बड़ी के चलते धनबाद सहित झारखंड के कई जिलों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के बाद पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ नहीं मिल रहा था. वित्त वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में यहां एक भी यूनिट नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गयी थी. इसके लिए लगातार दबाव बन रहा था. इससे निपटने के लिए राज्य सरकार ने झारखंड में अबुआ आवास योजना शुरू की. इसके तहत जगह-जगह लाभुकों को आवास आवंटित किये गये. अबुआ आवास योजना की पूरी राशि राज्य सरकार दे रही है. जबकि पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत राशि केंद्र सरकार देती है. इस योजना के तहत प्रति लाभुक 1.20 लाख रुपये तीन किश्तों में मिलती है. पहले किश्त में 40 हजार, दूसरी किश्त में 75 हजार तथा तीसरी किश्त में पांच हजार रुपये मिलते है. लाभुक को 90 दिन की मजदूरी भी मनरेगा के तहत दी जाती है. लाभुक के पास मनरेगा मजदूर का जॉब कार्ड होना चाहिए.

विस चुनाव से पहले आयी राशि

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत नये आवंटन की स्वीकृति विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से कुछ दिन पहले आयी. 5432 आवास की स्वीकृति मिली है. जिसके विरुद्ध चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले विभिन्न प्रखंडों के लिए 2591 आवेदकों के आवेदन स्वीकृत किये गये. सबसे ज्यादा लक्ष्य एवं स्वीकृति बाघमारा प्रखंड के लिए हुई है.

प्रखंड लक्ष्य स्वीकृतपूर्वी टुंडी 603 444

टुंडी 361 247बाघमारा 993 558

गोविंदपुर 854 463बलियापुर 666 349

केलियासोल 388 160

तोपचांची 399 107निरसा 860 216एग्यारकुंड 308 47

कुल : 5432 2591इस संबंध में धनबाद के डीडीसी सादात अनवर ने बताया कि दो वित्तीय वर्ष के बाद धनबाद जिला को पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत लक्ष्य मिला है. इसे प्रखंडों के बीच वितरित किया जा चुका है. चयनित लाभुकों के खाता में 40-40 हजार रुपये प्रथम किश्त के रूप में ट्रांसफर किया गया है. शेष लाभुकों के खाता में भी राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया चल रही है. सभी बीडीओ को लाभुकों के चयन में तेजी लाने को कहा गया है. साथ ही जिन लाभुकों को राशि मिल चुकी है का काम तेजी से कराने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें