बिहार में डिजिटल अरेस्ट होकर ठगे जाने का एक और मामला सामने आया है. साइबर शातिरों ने बिहार के एक शिक्षक को अपना शिकार बनाया. करीब तीन घंटे तक शिक्षक को बंधक बनाकर रखा गया. इस कदर उन्हें डराया गया कि शिक्षक भी झांसे में आ गए और करीब एक लाख रुपए गंवा बैठे. साइबर शातिरों ने बख्तियारपुर स्थित तेजापुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रकाश परिमन से 98 हजार रुपए की ठगी कर ली. आधा दर्जन शातिरों ने उन्हें अकेले कमरे में बैठाया और वीडियो कॉल के जरिए अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसे ट्रांसफर करा लिए.
पटना में शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट किया
पटना के जगदेव पथ के रहने वले शिक्षक प्रकाश परिमन की पोस्टिंग बख्तियारपुर में प्राथमिक विद्यालय तेजापुर में है. उन्होंने साइबर थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी है कि उन्हें डिजिटल अरेस्ट करके उनसे ठगी की गयी. घटना के बारे में उन्होंने बताया कि एक अंजान नंबर से उन्हें कॉल आया और कहा कि अगले दो घंटे में आपका सिम कार्ड बंद हो जाएगा. अधिक जानकारी के लिए एक दबाएं. इसके बाद एक शख्स ने कॉल उठाया और उनसे कहा कि वो ट्राइ के सीनियर एडवाइजर हैं. शिक्षक से आधार कार्ड मांगा और कहा कि आपके आधार से मुंबई में नंबर खरीदा गया है. उस नंबर से लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है.
ALSO READ: बिहार में श्मशान घाट से मिले थे AK-47 हथियार, जानिए NIA और ATS क्यों कर रही छापेमारी…
साइबर शातिरों की जाल में उलझते चले गए शिक्षक
साइबर शातिरों ने शिक्षक को एफआइआर की एक कॉपी भी भेज दी. शिक्षक बेहद डर गए. उनके पिता का देहांत हाल में ही हुआ था. साइबर ठगों ने शिक्षक को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया. जब शिक्षक ने मना किया तो वीडियो कॉल पर स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराने की बात कहकर शिक्षक को एकांत एक कमरे में जाने कहा. डरे हुए शिक्षक वैसा ही करते गए.
वीडियो कॉल पर आए 6 लोग, ऐंठ लिए पैसे
शिक्षक एकांत अकेले एक कमरे में गए तो 6 लोग वीडियो कॉल पर आए और मामले को रफा-दफा करने 98 हजार रुपए एक बैंक खाता में डालने की डिमांड करने लगे. शिक्षक ने डरकर उस खाते में पैसे डाल दिए. जब और पैसों की डिमांड होने लगी तो शिक्षक साइबर थाने में गए. उन्हें एहसास हो गया था कि वो डिजिटल अरेस्ट किए गए थे और साइबर शातिरों ने उन्हें ठग लिया.