Jharkhand Weather Alert: झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पूरे राज्य में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इस बीच मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राज्य के कई इलाकों में 20 और 21 दिसंबर को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने कोहरे और ठंड का येलो अलर्ट जारी किया है.
राज्य में दो दिन होगी बारिश, बढ़ेगी ठिठुरन
झारखंड में 20 और 21 दिसंबर को बारिश के साथ कोहरे की भी चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. इसके बाद मौसम साफ रहेगा लेकिन सुबह कोहरा छाए रह सकता है. बारिश के बाद एक बार फिर पारा निचे जाएगा जिससे कि ठंड में वृद्धि हो जाएगी. मौसम विभाग ने संताल परगना, कोल्हान और पलामू प्रमंडल में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग की माने तो राजधानी रांची, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू और गढ़वा में 20 दिसंबर को कोहरा छाया रहेगा तो वहीं 21 दिसंबर को गोड्डा, दुमका, देवघर, जामताड़ा, साहिबगंज, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभू और पूर्वी सिंहभूम में कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान आसमान में बादल भी छाए रहने का अनुमान है.
गुमला में पड़ी सबसे अधिक ठंड
अगर पिछले 24 घंटो की बात करें तो गुमला में सबसे अधिक ठंड पड़ी. गुमला का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं सरायकेला का तापमान सबसे अधिक रहा. यहां का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी रांची में 9.4 डिग्री, जमशेदपुर में 11.5 डिग्री, डाल्टनगंज में 8.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा.