Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार का दिन धार्मिक परंपराओं के अनुसार मां लक्ष्मी की आराधना के लिए विशेष रूप से समर्पित होता है. इस दिन मां लक्ष्मी का ध्यान मन में करें और कनकधारा स्त्रोत या श्रीसूक्त का पाठ करें, तो देवी लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके घर में निवास करती हैं. उनकी कृपा से परिवार में सुख और शांति का वास होता है, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे और समृद्धि का अनुभव करेंगे. आपके धन में वृद्धि और बरकत होती है. आज हम मां लक्ष्मी की पूजा के लिए कुछ सरल उपाय प्रस्तुत कर रहे हैं, जो आपको सुख और समृद्धि प्रदान करेंगे.
कुंवारी कन्याओं को खीर खिलाएं
शुक्रवार के दिन तीन कुंवारी कन्याओं को अपने घर आमंत्रित करें और उन्हें खीर का भोग अर्पित करें. विदाई के समय उन्हें पीले वस्त्र और दक्षिणा देकर सम्मानित करें. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस क्रिया से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं.
Shukrawar Ke Upay aur Totke: हर शुक्रवार करें ये उपाय, लक्ष्मीजी की बरसेगी कृपा
मीठा दही ग्रहण कर घर से निकलें
यदि आप शुक्रवार को धन संबंधी किसी कार्य के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो मीठा दही ग्रहण करके निकलें. इससे आपके कार्य में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी.
लक्ष्मी जी की आरती करने से पहले जान लें इसका भावार्थ
कर्ज से मुक्ति का उपाय
शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में पांच कौड़ी और एक चांदी का सिक्का बांधकर अपनी तिजोरी में रखें. इससे धन का आगमन प्रारंभ होगा और पुराने कर्जों से शीघ्र मुक्ति भी प्राप्त होगी.
सफेद वस्तुओं का दान करें
हिंदू धर्म के अनुसार माता लक्ष्मी को सफेद रंग अत्यंत प्रिय है. इसलिए शुक्रवार के दिन सफेद वस्तुओं का दान करना आवश्यक माना जाता है. यह विश्वास है कि सफेद वस्तुओं का दान करने से जीवन में सुख और समृद्धि का आगमन होता है. अतः आप भी शुक्रवार को शक्कर, सफेद कपड़ा, कपूर, दूध, दही आदि का दान करें.
इस मंत्र का जाप करें
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना चाहिए. इस दिन आप “ओम शुम शुक्राय नमः” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं” मंत्रों का जाप अवश्य करें.