Poco M7 Pro 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने Poco M7 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन बजट रेंज में उतारा गया है. Poco M7 Pro 5G में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन के डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है. इस स्मार्टफोन को TUV ट्रिपल सर्टिफिकेशन और SGS आई केयर डिस्प्ले सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रॉसेसर से लैस है. इसके साथ ही यह फोन 16GB तक रैम से भी लैस है.
Poco M7 Pro 5G: कैमरा सेटअप कैसा है?
पोको का यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 OIS प्राइमरी कैमरा के साथ एक ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस है. फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. फोन में मल्टी फ्रेम नॉइज रिडक्शन और फोर इन वन पिक्सल ब्लिनिंग फीचर भी दिया गया है. यह स्मार्टफोन 300 प्रतिशत सुपर वॉल्यूम के साथ आया है. डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5mm हेडफोन जैक के साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.
Poco M7 Pro 5G: कीमत कितनी है?
पोको एम7 प्रो 5जी फोन की शुरुआती कीमत 13999 रुपये रखी गई है. इस हैंडसेट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है. फोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13999 रुपये है. इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 15999 रुपये रखी गई है.
Poco M7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?
Display – 6.67-inch
Resolution – 1080 x 2400
Front Camera – 20MP
Rear Camera – 50MP + 2MP
OS – Android 14
RAM – 6GB, 8GB
Storage – 128GB, 256GB
Battery Capacity – 5110mAh
70 हजार की रेंज में आये Vivo X200 सीरीज स्मार्टफोन्स कैसे हैं?
Moto G35 Review: बाजार में तहलका मचा देगा मोटोरोला का सस्ता 5G फोन
Lava Yuva 4 Review: 7 हजार रुपये में आया यह फोन कितना स्मार्ट है?
POCO M6 Plus 5G Launch Review: पोको के इस धाकड़ 108 MP कैमरा वाले फोन का कमाल, फीचर्स बेमिसाल