14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stock Market Close: चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स ने 964.15 अंकों का लगाया गोता

Stock Market Close: अमेरिकी केंद्रीय फेडरल रिजर्व बैंक के ब्याज दरों पर आक्रामक रुख के कारण वैश्विक स्तर पर हुई बिकवाली के बाद भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट देखी गई. बैंकिंग और रियल एस्टेट जैसे ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों को इसका काफी नुकसान उठाना पड़ा.

Stock Market Close: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार 0.25% कटौती करने पर वैश्विक स्तर पर बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 964.15 अंक या 1.20% का गोता लगाकर 79,218.05 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 244.30 अंक या 1.01% की बड़ी गिरावट के साथ 23,954.55 अंक पर बंद हुआ.

फेडरल रिजर्व बैंक की ब्याज दरों में कटौती से गिरा शेयर बाजार

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, “अमेरिकी केंद्रीय फेडरल रिजर्व बैंक के ब्याज दरों पर आक्रामक रुख के कारण वैश्विक स्तर पर हुई बिकवाली के बाद शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट देखी गई. बैंकिंग और रियल एस्टेट जैसे ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों को इसका काफी नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि, ब्याज दर को स्थिर रखने के बैंक ऑफ जापान के फैसले ने अर्थशास्त्रियों को आश्चर्यचकित कर दिया, जिससे बिक्री दबाव कम करने में मदद मिली. इसके बावजूद, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की चल रही बिकवाली के बीच निवेशक सतर्क बने रहे और फार्मा जैसे रक्षात्मक क्षेत्रों की ओर रणनीतिक बदलाव हुआ.

इसे भी पढ़ें: Fed Rate Cut: फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में की 25% तक कटौती, आरबीआई पर बढ़ा दबाव

बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स को बड़ा नुकसान

शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 के शेयर गिर गए. इनमें से अधिक बड़ा नुकसान बजाज फाइनेंस को हुआ. हालांकि, सनफार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और पावरग्रिड के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. इसका शेयर 2.50% गिरकर 1590 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 शेयर गिर गए, जबकि चार शेयर बढ़त में रहे. सबसे अधिक घाटा एशियन पेंट्स को हुआ. इसका शेयर 3.17% टूटकर 2271 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया. नुकसान वाले दूसरे शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील भी शामिल हैं. लाभ में रहने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर सर्विस और आईटीसी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: सोना 200 रुपये सस्ता, चांदी में 500 रुपये की उछाल

एशिया के दूसरे बाजारों में भी जोरदार गिरावट

एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट भी जोरदार गिरावट के साथ बंद हुए. अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.40% गिरकर 72.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 1,153 अंक से अधिक फिसला सेंसेक्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें