रांची (संवाददाता). ट्रिपल आइटी में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम गुरुवार से शुरू हो गया. संस्थान के निदेशक प्रो राजीव श्रीवास्तव ने इसका उदघाटन किया. उन्होंने एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और एमएल (मशीन लर्निंग) तकनीकों की स्थायी विकास पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को एआइ और एमएल के व्यावहारिक अनुप्रयोगों के प्रति जागरूक करना है. व्यावहारिक कार्यान्वयन के लिए प्रशिक्षण देना और वास्तविक जीवन के उपयोग मामलों इनोवेशन को बढ़ावा देना है. इस कार्यक्रम की को-ऑर्डिनेटर डॉ रश्मि पांडा और सह-कोऑर्डिनेटर डॉ प्रियांक खरे हैैं. 23 दिसंबर 2024 तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में दूसरे दिन स्वास्थ्य सेवा जैसे व्यावहारिक क्षेत्रों में एआइ और एमएल का प्रयोग समझाया जायेगा. जबकि तीसरे दिन एआइ तकनीकों द्वारा संचालित व्यापार नवाचार पर फोकस किया जायेगा. चौथे दिन शिक्षा और संसाधन विकास में एआइ के योगदान तथा पांचवें व अंतिम दिन नेटवर्किंग के अवसर, प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण और समापन सत्र का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है