Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुरंदाहा राजबाड़ा पश्चिम पंचायत के बसतपुर गांव में गुरुवार को एक दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आयी है. एक युवक का सिरकटा हुआ शव पोखर में तैरता हुआ मिला. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना की जानकारी मिलते हाई पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने शव को बाहर निकाला, लेकिन सिर गायब था, जिससे उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक, शव पर तेज धारदार हथियार से कई जगह गहरे घाव पाए गए हैं.
शव की छानबीन में जुटे पुलिस और नेपाल के अधिकारी
इस घटना की जानकारी तब मिली जब कुछ महिलाएं घास काटने के लिए पोखर के पास गईं और वहां एक सिरकटा हुआ शव को तैरते हुए देखा. सिरकटा शव देखनें के बाद महिलाओं ने आसपास के लोगों को सूचित किया। इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस और एसएसबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. इसके बाद नेपाल के त्रिभुवन नगर थाना के इंस्पेक्टर हिमाल भंडारी भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है.
बिहार की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सिर गायब होने से बढ़ी रहस्य की गहराई
पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने इस घटना को बहुत बेरहमी से अंजाम दिया है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि पांच से छह अपराधियों ने मिलकर युवक की हत्या की और उसके सिर को काटकर फेंक दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले के खुलासे के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिर के गायब होने से हत्या का मामला और जटिल हो गया है.
ये भी पढ़े: सीएम नीतीश के दौरे से पहले बगहा अस्पताल का निरीक्षण, डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर कार्रवाई