Jamui: परिवारवालों के खिलाफ जाकर शादी करना प्रेमी-जोड़े को भारी पड़ गया. घर लौटने पर पहले तो परिजनों ने रेलवे स्टेशन पर उनकी जमकर धुनाई कर दी. उसके बाद घर से भी बाहर निकाल दिया.मारपीट की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया. जानकारी के मुताबिक मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना अंतर्गत मुजफ्फरगंज की रहने वाली 21 वर्षीय अमीषा कुमारी पड़ोस के ही 30 वर्षीय जितेंद्र तांती से प्यार करती थी. लेकिन परिवारवालों को उनका यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी करने का फैसला किया और 6 दिसंबर 2024 को लड़की अपने प्रेमी जितेंद्र तांती के साथ पटना भाग गई. 10 दिसंबर को दोनों ने पटना सिविल कोर्ट में शादी की. इसके बाद दोनों घूमने के लिए दिल्ली चले गये. इस दौरान युवती के परिवार वालों ने जितेंद्र तांती और उसके परिवार वालों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दिया
रेलवे स्टेशन पर की जमकर धुनाई
शादी के बाद प्रेमी जोड़े मुंगेर जाने के लिए गुरुवार की दोपहर 1:30 बजे के करीब दिल्ली से पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से जमुई रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. प्रेमी जोड़े के आने की खबर पहले से ही युवती के भाई को मिल गई थी. ऐसे में वह जमुई स्टेशन पर छिपकर बैठ गया और जैसे ही नव दंपती स्टेशन पर दिखे उसने परिजनों के साथ ही स्टेशन पर दोनों की पिटाई शुरू कर दी.
GRP ने शांत कराया मामला
मारपीट और हंगामे की सूचना जैसे ही जमुई रेलवे स्टेशन के जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव को हुई वो दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये और प्रेमी-जोड़े को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन शुरू की. हालांकि परिजन और प्रेमी जोड़ों की सहमति से जीआरपी के थानाध्यक्ष ने लिखित आवेदन लेने के बाद दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.