Bhagalpur News: भागलपुर एक ऐतिहासिक शहर है. शिक्षा देने में नालंदा विवि के बाद विक्रमशिला का दूसरा स्थान था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा विवि को स्थापित कर दिया. खुद प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा कि विक्रमशिला के लिए कब बुला रहे हो. अप्रैल से मई के बीच विक्रमशिला विवि के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि विक्रमशिला विवि की जमीन की राशि लगभग तय हो गयी है. तीन माह में जमीन उपलब्ध हो जायेगी, इसके साथ ही डीपीआर भी तैयार हो जायेगा. वहीं भागलपुर में एयरपोर्ट के लिए दो जगह का प्रस्ताव आया है. जिस एक जगह पर एयरपोर्ट नहीं बन पायेगा, वहां पर एक हजार एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा. भागलपुर के पुराने एयरपोर्ट से 25 सीट वाले प्लेन उड़ाये जायेंगे. इसमें कार्गो सिस्टम रहेगा. इसके लिए 236 करोड़ रुपये की राशि से राज्य की 10 जगहों पर छोटा हवाई जहाज चलाने की योजना है. उन्होंने कहा कि मैं भागलपुर का ही हूं. सुलतानगंज के पास लखनपुर मेरा पैतृक गांव है.
भागलपुर को आर्थिक राजधानी के रूप में की जायेगी विकसित
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि नवगछिया का इलाका किसानी पर निर्भर है. भागलपुर में पहले से एक पुल था, अब दूसरा पुल बन रहा है. अब आने वाले समय में तीसरे पुल की कल्पना हो रही है. कहलगांव से नवगछिया तक नये पुल का निर्माण होगा. यह पुल सिक्स लेन का होगा. केंद्रीस वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पटना आयीं थीं, तो उनसे बात हुई थी. नवगछिया में फूड प्रोसेसिंग यूनिट के माध्यम से किसानों की प्रगति के द्वारा खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि खगड़िया से पूर्णिया के बीच फोर लेन सड़क का निर्माण होगा. अभी टू लेन सड़क है. इसके लिए डीपीआर तैयार है. दो लाख, 78 हजार करोड़ की राशि इसके लिए है. उन्होंने कहा कि भागलपुर को आर्थिक राजधानी के रूप में विकसित किया जायेगा. बिहार का प्री-बजट किया जायेगा. वहीं यूपीएससी में बिहार के बच्चे सबसे ज्यादा पास होते हैं. भागलपुर महोत्सव के बारे उन्होंने कहा कि यह कला के साथ विकास के रास्ते ले जाने का सटीक माध्यम है. उन्होंने एनटीपीसी से तीन गुणा ज्यादा क्षमता का 2400 मेगावाट का पावर प्लांट का निर्माण होने की बात कही.
सामाजिक समरसता का प्रतीक है भागलपुर महोत्सव : प्रभारी मंत्री
भागलपुर जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि भागलपुर महोत्सव समरसता का प्रतीक है. यह शहर तीनों कालों के संस्कार को समेटे हुए है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि डिप्टी सीएम के साथ भागलपुर पहली बार आने का मौका मिला है. यह मौका भागलपुर महोत्सव के आयोजनकर्ताओं ने दिया है. इस मौके पर मंच की अध्यक्षता रमण कर्ण ने की. मंच पर विधायक ललन पासवान, विधायक पवन यादव, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष परवेज जमाल, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, निगम के डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा, भाजपा नेता बंटी यादव, भारतीय युवा मोर्चा के आलोक सिंह बंटू, डॉ मृणाल शेखर सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
Also Read: CM Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, कुल 43 एजेंडों पर लगी मुहर