24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायंस क्लब के चिकित्सकों से की निजी क्लिनिकों में मुफ्त इलाज की मांग

लायंस क्लब के चिकित्सकों से की निजी क्लिनिकों में मुफ्त इलाज की मांग

प्रतिनिधि, मधेपुरा जनहित व जनसमस्याओं से जुड़ी मांगों को लेकर पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने गुरुवार को लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ को मांग पत्र सौंपा. पूर्व पार्षद ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा से जरूरतमंद व गरीब लोगों की मदद करता है. लायंस क्लब सुदूर इलाके के स्कूलों व अन्यत्र जगहों पर निःशुल्क स्वास्थ्य व जांच शिविर लगाता है, जहां समुचित जांच उपकरण नहीं रहने से शिविर में आये मरीजों की इलाज नहीं हो पाती है. उन्होंने क्लब के विशेषज्ञ चिकित्सकों से निजी नर्सिंग होम में सप्ताह में एक दिन मुफ्त इलाज, दवा, ऑपरेशन व जांच में छूट देने की मांग की है. स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों से उनके निजी नर्सिंग होम में सप्ताह में दो दिन मुफ्त स्वास्थ्य जांच व इलाज व हड्डी सहित हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी उनके निजी नर्सिंग होम में सप्ताह में एक दिन मुफ्त इलाज का अनुरोध किया है. पूर्व पार्षद ने दंत व शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी उनके निजी नर्सिंग होम में सप्ताह में दो दिन फ्री इलाज की मांग की है. लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने आश्वस्त किया कि इसे क्लब के कोर कमेटी के वरीय चिकित्सकों के समक्ष रखकर कारगर कदम उठाया जायेगा. मांग पत्र देने वालों में पूर्व पार्षद मुकेश कुमार, रवीना कुमारी, दिवाकर कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें