16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कदाचार मुक्त शुरू

यूजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कदाचार मुक्त शुरू

सहरसा . जिले के विभिन्न पांच महाविद्यालयों में गुरुवार से यूजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-25 ग्रुप ए व बी की परीक्षा दोनों पालियों में कदाचार मुक्त माहौल में आरंभ हुई. सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को दोनों पालियों में कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा आरंभ हुई. महाविद्यालय में मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज सहरसा व इवनिंग कॉलेज सहरसा का परीक्षा केंद्र बनाया गया. प्रथम पाली में 608 एवं द्वितीय पाली में 760 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए. महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने परीक्षा को लेकर अगले आदेश तक डॉ अजीत कुमार सिंह को केंद्राधीक्षक एवं सहायक केद्राधीक्षक के रुप में महाविद्यालय के डॉ आर्य सिंधु को जबावदेही दी. विश्वविद्यालय द्वारा ऑब्जर्वर के रूप में डॉ आनंद कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है. परीक्षा को कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए विश्वविद्यालय ऑब्जर्वर डॉ आनंद कुमार सिंह ने महाविद्यालय के वीक्षकों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली कुल नौ छात्र एवं द्वितीय पानी में कुल 11 छात्र अनुपस्थिति रहे. परीक्षा के सफल संचालन में डॉ अनिरुद्ध कुमर, डॉ धर्मब्रत चौधरी, डॉ रवाब फातिमा, डॉ सुमन स्वराज, डॉ गोरी, डॉ गायत्री, डॉ रचिता, डॉ मिकी सिंह, डॉ सुनीता चौधरी, डॉ कोमल, डॉ प्रशांत कुमार मनोज, पंकज कुमार, रंजन कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, डॉ सुभाष, डॉ अनिल कुमार सिंह, नितेश्वर निर्भय, संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, माधवेंद्र नारायण सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मनीष कुमार सिंह, अभिनय कुमार, उदय कुमार ने सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें