24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्रप्रदेश में सड़क हादसे में युवक की मौत से मचा कोहराम

बनमनखी

प्रतिनिधि, बनमनखी. आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में बुधवार की शाम सड़क हादसे में प्रखंड के धरहरा चकला भुनाई खुटहरी वार्ड नंबर 2 के निवासी सोनू कुमार (27) पिता विजेन यादव की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक सोनू कुमार विजयवाड़ा की कंबल फैक्ट्री में काम करता था. फैक्ट्री से काम निपटाने के उपरांत बुधवार शाम को बाजार निकला हुआ था. इसी क्रम में सड़क हादसे में घायल होने के बाद बुधवार देर रात्रि करीब 1:00 बजे के आसपास उसने अस्पताल में आखिरी सांस ली. मौत की खबर घरवालों को मिलते ही कोहराम मच गया. सोनू की मां छोटा भाई और तीन बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मां बेहोश हो रही थी. छाती पीट-पीटकर कह रही थी घर में एके गो कमावे वाला हमार बेटा रहे. ओकरो उठा ले के अब हमें कोना जीवे है. सोनू की मां और परिजनों के रूदन से माहौल और गमगीन हो गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सोनू कुमार आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कंबल फैक्ट्री में काम करता था. फैक्ट्री मालिक से छुट्टी लेकर 2 महीने पूर्व ही विजयवारा से सोनू कुमार घर आया था. आठ दिन पहले विजयवाड़ा गया था. सोनू के कंधे पर ही पूरे परिवार की जिम्मदारी थी. ग्रामीणों ने बताया कि तीन बहन दो भाई में सबसे बड़ा था. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण सोनू परदेश में काम करके अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था. सोनू की मौत की खबर पाकर सोनू के परिजन गुरुवार की सुबह विजयवाड़ा के लिए रवाना हो गये. फोटो परिचय: 19 पूर्णिया 8- मृतक का शव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें