12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन्क्वास के कार्यों को लेकर स्टेट से चयनित असेस्मेन्ट टीम लिया जायजा

इन्क्वास के कार्यों को लेकर स्टेट से चयनित असेस्मेन्ट टीम लिया जायजा

प्रतिनिधि,

सिंहेश्वर

इन्क्वास

के कार्यों को लेकर स्टेट से चयनित असेस्मेन्ट टीम ने गुरुवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रामपट्टी का निरीक्षण किया. इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि स्टेट असेस्मेन्ट टीम में शामिल पिरामल के डॉ विकास कुमार व सदर अस्पताल सहरसा के डीसीएम राहुल कुमार ने एचडब्ल्यूसी रामपट्टी में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. टीम में शामिल दोनों सदस्यों ने मानक चेकलिस्ट के अनुसार एचडब्ल्यूसी रामपट्टी में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. टीम ने उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी सीएचओ निवेदिता कुमारी से ली. वहीं एनसीडी के कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग, स्ट्रोक की रोकथाम व नियंत्रण की सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया यहां 16 तरह के जांच उपलब्ध है. वही एचडब्लूसी की साफ-सफाई से स्टेट असेस्मेन्ट की टीम काफी संतुष्ट नजर आ रही थी. प्रभारी डॉ कुमार ने बताया कि स्टेट असेस्मेन्ट कमेटी की रिपोर्ट के पश्चात नेशनल टीम आकर एचडब्लूसी रामपट्टी का असेस्मेन्ट करेगी. नेशनल टीम द्वारा इन्क्वास का प्रमाणीकरण प्रदान किये जाने के पश्चात एचडब्ल्यूसी रामपट्टी को पुरस्कृत करते हुए आधारभूत संरचना को और सुदृढ़ व विकसित किया जायेगा. मौके पर बीसीएम अंजनी कुमारी, एचडब्लूसी सीएचओ सुखासन हंसी प्रिया, सरोपट्टी आकाशा मेधवाल, एएनएम नितु कुमारी, चंदा कुमारी, अमृता कुमारी, लेखापाल अमित सिन्हा, आशा फेसिलिटेटर सुधा कुमारी, आशा देवी, बेवी झा, ममता में घुसकी देवी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें