पूर्णिया. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित संकल्प योजना के तहत 20 दिसंबर से प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन जिला स्कूल कैंपस के प्रांगण में निधारित किया गया है. इसमें राज्य एवं राज्य के बाहर के निजी कंपनियां भाग ले रही हैं. उक्त मेला में नियोजकों द्वारा मैट्रिक उत्तीर्ण से लेकर उच्च योग्यताधारी युवक / युवतियों का चयन विभिन्न पदों के लिये किया जाएगा. जिला नियोजन पदाधिकारी ने अधिकाधिक संख्या में बेरोजगार युवक/युवतियां से इस नियोजन मेले में भाग लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है