प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल पुलिस ने दो जिंदा कारतूस ,बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.वहीं गिरफ्तार युवक चांदी कठुवा गुमटी टोला वार्ड 10 निवासी चुन्ना ऋषि बताया गया. चांदी कठुवा गुमटी टोला निवासी मोहन ऋषि ने बताया कि चुन्ना ऋषि हमारे घर चार व्यक्ति के साथ आया. गालीगलौज करने लगा एवं गोली मारने की धमकी दी. इसी बीच नोकझोंक भी हुई. इसके बाद चुन्ना ऋषि को पकड़कर मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिये. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि दो जिंदा कारतूस, एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है