मुंगेर सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में एनसीडी में आने वाले मरीजों के ट्रीटमेंट एंड फॉलोअप को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ को गैर-संचारी रोग पदाधिकारी डॉ के रंजन ने प्रशिक्षण दिया. जहां उनके साथ कंसलटेंट नीतीन कुमार मौजूद थे. गैर-संचारी रोग पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 30 या उससे अधिक उम्र वाले मरीजों को एनसीडी की सुविधा दी जाती थी. वहीं अब यह सुविधा एचडब्लूसी पर भी दी जा रही है. जिले में अबतक के 6 सालों में 4.5 लाख लोगों को एनसीडी में स्क्रीनिंग किया गया है. जिसमें उनका बीपी, सुगर आदि का जांच किया जाता है. उन्होंने बताया कि एनसीडी स्क्रीनिंग मामले के कुल 37 प्रतिशत में 17.15 प्रतिशत मरीज हाइपर टेंशन तथा 14.45 प्रतिशत मरीज डाइबीटिज के पाये गये हैं. ऐसे में इनकी पहचान व ट्रीटमेंट के साथ उनका फॉलओप जरूरी है. उन्होंने कहा कि एचडब्लूसी पर संचालित एनसीडी में आने वाले सभी मरीजों का ट्रीटमेंट एंड फॉलोअप नियमित रूप से सीएचओ एनसीडी पोर्टल पर अपडेट करें. इससे मरीजों का डाटा सुरक्षित रखने तथा उनके बीमारियों के फॉलोअप में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है