प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर के अंबेदकर सभा भवन में एलडीएम संजीत कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. इस बैठक में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप के अलावा नाबार्ड के डीडीएम सुजीत कुमार के साथ विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक या प्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में एसीपी, सीडी रेसियो, स्पेशल सिक्योरिटी स्कीम, पीएम विश्वकर्मा, केसीसी आदि पर चर्चा हुई. महिला समूह को भी लक्ष्य के अनुरूप ऋण दिये जाने की बात कही गयी. बीडीओ ने सभी शाखा प्रबंधकों को सुरक्षा मानकों का पालन करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही. सभी बैंक प्रतिनिधि को प्रधानमंत्री योजना के तहत ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने तथा लक्ष्य को पूरा करने का दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में आरएसईटीआई के निदेशक मनीष कुमार, सूर्यगढ़ा ग्रामीण बैंक के कुंदन कुमार, गौतम कुमार, यूको बैंक सलेमपुर के दुर्गेश चौधरी, बैंक ऑफ इंडिया सूर्यगढ़ा शाखा के राजीव कुमार रंजन, पीएनबी सूर्यगढ़ा के विशाल आनंद, एमजेसीसी बैंक लिमिटेड सूर्यगढ़ा के प्रेम कुमार, ग्रामीण बैंक कजरा के उत्पल कुमार, मेदनीचौकी के सुशील कुमार, मानिकपुर के पवन कुमार, यूनियन बैंक अलीनगर के सतीश कुमार सहित अन्य बैठक में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है