24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्बन हेल्थ सेंटर पर टीकाकरण व परिवार नियोजन के मामलों में करें सुधार : सिविल सर्जन

सभी हेल्थ सेंटरों पर सफाई की समुचित व्यवस्था रखें

मुंगेर

जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में गुरूवार को सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने अर्बन हेल्थ सेंटर पर संचालित होने वाले नियमित टीकाकरण एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर बैठक की. जहां आईसीडीएस डीपीओ रेखा कुमारी के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजुद थे.

सिविल सर्जन ने कहा कि जिले के अर्बन हेल्थ सेंटरों पर नियमित टीकाकरण व परिवार नियोजन के मामलों को पूरी तरह सुविधाजनक बनाये. इसके लिये सभी मिलकर कार्य करें. उन्होंने कहा कि हेल्थ सेंटर पर यूएचएसएनडी के तहत कई स्वास्थ्य कार्य किये जाते हैं. ऐसे में कैंप मोड के तहत कार्य करें और मरीजों व लाभुकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी हेल्थ सेंटरों पर सफाई की समुचित व्यवस्था रखें. इसके अतिरिक्त परिवार नियोजन के जितने भी तरीके हैं. उसका प्रचार-प्रसार करें.

जिले में अबतक 1,164 लाभुकों को लगा सबकुटेनियस टीका

इस दौरान पीएसआई के निदेशक मनीष सक्शेना तथा जिला प्रतिनिधि मनीष भारद्वाज ने बताया कि राज्य में परिवार नियोजन के नये विधि सबकुटेनियस को पायलट प्रोजेक्ट के तहत मुंगेर और शेखपुरा जिले में चलाया जा रहा है. जो काफी सुरक्षित है. इसका संचालन जिले के पांच सेंटरों पर किया जाता है. जिसमें सदर अस्पताल, जमालपुर पीएचसी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ीरामपुर, एचडब्लूसी इंद्ररूख पश्चिम तथा एचडब्लूसी परहम शामिल है. जहां अबतक कुल 1,164 लाभुकों को सबकुटेनियस का इंजेक्शन दिया गया है. वहीं अब इसका विस्तार जिले के अन्य हेल्थ सेंटरों पर किया जाना है. जिसके लिये विभाग को पत्र भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें