Jamshedpur News :
इंटरनेशनल संताल काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मुर्मू ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हबीबपुर का दौरा किया. उन्होंने संताल समाज के संगठनों के प्रतिनिधियों व आम नागरिकों से मुलाकात कर उनसे विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हबीबपुर में स्थापित वीर सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांंजलि दी.श्री मुर्मू ने बताया कि सिदो-कान्हू की प्रतिमा को चुनिया मुर्मू ने अपने निजी खर्च से स्थापित करवाया है. चुनिया मुर्मू व उनकी पत्नी पेशे से शिक्षक हैं. चुनिया मुर्मू इंटरनेशनल संताल काउंसिल के सदस्य भी हैं. काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मुर्मू के पश्चिम बंगाल दौरे में पंडित रघुनाथ मुर्मू के पौत्र भीमवार मुर्मू भी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है