Bihar News: मुंबई के प्रसिद्ध गेटवे ऑफ इंडिया के पास बुधवार शाम समुद्र में हुए एक दर्दनाक बोट हादसे में मुजफ्फरपुर के चंदवारा आजाद रोड के निवासी मो. रेहान अंसारी (31) की मौत हो गई. इस हादसे में मोतीझील के कपड़ा शोरूम के मालिक का पुत्र हर्ष उर्फ अभिजीत सिंह (26) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के समय वह भी काफी देर तक पानी में रहा, लेकिन CISF के जवानों ने उसे बचा लिया. फिलहाल, हर्ष का इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है.
दुकान के लिए माल खरीदने मुंबई गया था
रेहान अपने मालिक के कपड़े के शोरूम में सेल्समैन के रूप में काम करता था. बीते 11 दिसंबर को वह माल की खरीदारी के लिए दिल्ली गया था और फिर सोमवार को मुंबई पहुंचा था. 13 दिसंबर को दोनों मित्र गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा गुफा जाने के लिए बोट से समुद्र के रास्ते यात्रा कर रहे थे, तभी नौसेना की एक बोट ने उनके टूरिस्ट बोट को ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में रेहान समुद्र में डूब गया, जबकि हर्ष की जान सीआइएसएफ के जवानों ने बचा ली.
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया
इस हादसे की सूचना रेहान के परिवार को देर रात मिली. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, और उनकी मां अकबरी खातून बार-बार बेहोश हो रही थीं. रेहान के पिता मो. शफीक कुरैशी ने बताया कि उनका बेटा पिछले 14 साल से मोतीझील स्थित शोरूम में काम कर रहा था. रेहान का मालिक के साथ विश्वासपूर्ण संबंध था और वह अक्सर दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में माल की खरीदारी के लिए जाता था.
ये भी पढ़े: स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित सड़क धंसी, जांच में बड़ी कमी का हुआ खुलासा
परिजनोन ने मुआवजे की मांग की है
मृतक रेहान का शव मुंबई से पटना लाने के लिए उसके चचेरे जीजा ने फ्लाइट से शव को लेकर पटना के लिए उड़ान भरी. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद, वह शाम के समय पटना पहुंचे और वहां से एंबुलेंस द्वारा शव को चंदवारा आजाद रोड स्थित उनके घर पहुंचाया जाएगा. परिवार ने महाराष्ट्र और बिहार सरकार से मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़े: पटना में कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी सिगरेट जब्त