आज दूसरे सेमीफाइनल में टाउन क्लब का धरहरा से होगा मुकाबला मुंगेर सदर प्रखंड के बाल्मीकि मैदान में खेले जा रहे नवल किशोर कापड़ी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें एससीसी शीतलपुर ने एनसी बरदह को 4-1 के अंतर से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया.मैच शुरू होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया शीतलपुर के खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. जिसका परिणाम यह रहा है कि खेल के 25 वें मिनट में शीतलपुर टीम के जर्सी नंबर-10 रोहन कुमार ने पहला गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. जबकि खेल के 29 वें मिनट में जर्सी नंबर-7 मो. सैफ, 42 वें मिनट में जर्सी नंबर-17 सूरज हेमब्रम और 51 वें मिनट में जर्सी नंबर-14 अंशु कुमार ने शीतलपुर टीम के लिए गोल कर टीम को 4-0 से बढ़त दिला दी. खेल के 58 वें मिनट में एनसी बरदह के जर्सी नंबर-3 मो. शमशाद ने गोल कर टीम को 4-1 पर ला दिया. लेकिन उसके बाद बरदह की टीम कोई गोल नहीं कर सकी और शीतलपुर टीम को 4-1 से विजेता घोषित कर दिया गया. बेहतरीन खेल के लिए शीतलपुर टीम के मो. अरबाज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यातायात डीएसपी प्रभात रंजन द्वारा दिया गया. निर्णायक मंडली में संतोष कुमार, अजय कुमार, रंजीत कुमार और राहुल कुमार शामिल थे. अतिथि के तौर पर समाजसेवी मो. फिराजे, पूर्व फुटबॉलर मो शोएब, फकीरा यादव, मो. फर्मूद थे. जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार बंटी ने बताया कि शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा. जिसमें मुंगेर टाउन क्लब का मुकाबला शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है