वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन मे बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा और सीओ हेमंत कुमार अंकुर की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को प्रखंड के सभी 14 पंचायतों के मुखिया के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. बैठक में प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में आंगनबाड़ी एवं सरकार के अन्य योजनाओं के भवन निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में मुखिया से संबंधित पंचायत में सरकारी भूमि या जिस पंचायत में सरकारी जमीन नहीं है. वहां जमीन उपलब्ध कराने की बात कही. सभी पंचायत सचिव और राजस्व कर्मचारी को भी जमीन चिह्नित करने में सहयोग करने की बात कही गई. बैठक सीडीपीओ पूजा कुमारी, पंचायत सचिव सुभाष मणि, रामानंद राम, शिवचंद्र राम, लक्ष्मी कुमार, मुखिया नेहा मौसम खेड़वार, बबलू यादव, मो तौहीद, मुसहरू शर्मा, नुरुल हौदा सहित राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है