22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदरेज तोड़कर लाखों की चोरी

पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन

-4- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के जयनगर वार्ड संख्या चार निवासी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ दिलीप सिंह ने भरगामा थाना में चोरी का आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि खिड़की तोड़कर चोर कमरे में प्रवेश किया व गोदरेज का लॉक तोड़कर शादी के समय उपहार में मिले सोने की एक जोड़ा बाली, एक सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, चांदी के तीन जोड़ी पायल व कीमती कपड़ा व 15 हजार नकद की चोरी कर ली. इसको लेकर भरगामा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया पीड़ित गृह स्वामी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा. ——– भूमि विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज पलासी. प्रखंड के महादेव कोल गांव की फुलसन निशा पति मो इस्लाम ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई की आरोप लगाते हुए पलासी थाना में नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मो हासीम, उर्फ गुलाम मोहम्मद, बीवी शहनाज़, मो राजा, मो रेहन, रेजवी, मो दिलराज, बीवी लुसी, तमन्ना, खुशनूमा गांव गम्हरिया को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें