महिषी. क्षेत्र के झाड़ा पंचायत के झाड़ा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट व धारदार हथियार के प्रहार से स्थानीय ग्रामीण उमा शंकर मालाकार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन आनन-फानन में जख्मी मालाकार को सीएचसी लाये. मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर डी सिंह ने प्राथमिक इलाज कर स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी मालाकार की पत्नी सुलेखा देवी ने जानकारी देते बताया कि उसके पति अपने दरवाज़े की साफ सफाई कर रहा था. उसी समय गांव के हीं बैजू पोद्दार, गंगा पोद्दार, सुखी पोद्दार, करण पोद्दार सहित आठ लोग दरवाज़े पर आकर मारपीट करते फरसा से वार कर दिया. बचाव करने पर उसे भी मारपीट की व निर्वस्त्र करने का प्रयास किया. सोने का चेन व चांदी का होंसली भी छीन कर जाता रहा. उस गांव में एकमात्र मालाकार परिवार होने के कारण उसे प्रताड़ित किया जाता है. आरोपियों ने मुकदमा ना करने की धमकी देते जान से मारने की बात कही है. घटना से गांव में तनाव व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है