सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय जलसीमा में गुरुवार दोपहर 7 वर्षीय बालक विद्यालय के छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका सोनवर्षाराज पीएचसी में इलाज के बाद समुचित सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार विराटपुर पंचायत के जलसीमा गांव निवासी संजीव ठाकुर का पुत्र आर्यन कुमार गुरुवार को मध्य विद्यालय जलसीमा में पढ़ाई करने गया था. इस दौरान खेलने के दौरान विद्यालय के छत से नीचे गिर गया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल आर्यन को आनन फानन में पहले निजी चिकित्सक फिर सोनवर्षाराज पीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने बालक की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल छात्र आर्यन की माता सावित्री देवी ने छत से गिरने में विद्यालय के शिक्षक के लापरवाही की बात कही. बताया गया कि विद्यालय अवधि में शिक्षक मोबाइल देखने में व्यस्त थे. इस दौरान खेलने के क्रम में छात्र आर्यन छत से नीचे गिर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है