12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deogjhar news : विनोद बिहारी महतो मेला समिति के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री को आयोजन में शामिल होने का दिया आमंत्रण

देवघर के खागा थाना क्षेत्र में 22 दिसंबर को विनोद बिहारी महतो मेले का आयोजन किया जायेगा. समिति सदस्यों ने मेले में शामिल होने के लिए कैबिनेट मंत्री को आमंत्रण दिया. सदस्यों ने बताया कि मंत्री योगेंद्र महतो ने आने की सहमति दी है.

प्रतिनिधि, चितरा . विनोद बिहारी महतो मेला समिति हड़तोपा के सदस्यों ने योगेंद्र प्रसाद, कैबिनेट मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से उनके आवासीय कार्यालय मुरूबंदा में मुलाकात की और मेले में आने हेतु आमंत्रण दिया. इस दौरान विनोद बिहारी महतो मेला समिति पालोजोरी, हाड़तोपा के प्रतिनिधि मंडल व आदिवासी कुड़मी समाज के बुद्धिजीवियों के साथ कैबिनेट मंत्री की हुई मुलाकात में मेले के संबंध में जानकारी दी गयी. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रोफेसर डा० राम कृष्ण महतो, प्रोफेसर दुर्गा चरण महतो, प्रोफेसर काली चरण महतो ,डा०उमापद महतो, प्रोफेसर विश्वनाथ महतो, समाजसेवी भूदेव चंद्र महतो, मजदूर नेता सुबोध कुमार महतो, दीपक कुमार महतो बाबूल महतो, सुकदेव महतो समेत अन्य उपस्थित थे. वहीं मेला समिति के सदस्य भूदेव चंद्र महतो ने कहा कि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मेले में आने हेतु आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी 22 दिसंबर को विनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण किया जायेगा और एक दिवसीय मेला का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी ज़ोरशोर से की जा रही है. समिति सदस्यों ने कहा कि इस दौरान अन्य कई आयोजन भी होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें