20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स सदस्य को पुलिस ने जोगबनी से किया बरामद

पूछताछ के बाद 164 के बयान को लेकर भेजा न्यायालय

13-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गोड़राहा बिशनपुर से चार दिन पूर्व नवनिर्वाचित सदस्य के अपहरण मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार की शाम छापेमारी कर जोगबनी से बरामद कर लिया. पूछताछ के बाद गुरुवार को कांड के अनुसंधानकर्ता अमित कुमार ने 164 के बयान को लेकर न्यायालय में उपस्थापित कराया गया. बरामद सदस्य गोड़राहा बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी चंद्रदेव बहरदार पिता खुशी लाल बहरदार बताये जा रहे हैं. जबकि पुलिस को पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी मिली है. मालूम हो कि चार दिन पूर्व जब नवनिर्वाचित सदस्य अपने घर से परवाहा हाट जा रहे थे. इसी बीच पूर्व पैक्स अध्यक्ष सरोज यादव सहित 05 से 06 की संख्या में लोगों के द्वारा नवनिर्वाचित सदस्य को अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद सदस्य को बॉर्डर क्षेत्र में छुपा कर रखा था. घटना के बाद अपहृत सदस्य के पत्नी द्वारा नरपतगंज थाना पहुंचकर घटना को लेकर पूर्व अध्यक्ष सरोज यादव सहित अन्य लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था. प्राथमिकी दर्ज के बाद से लगातार नरपतगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा बरामदगी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच छापामारी के क्रम में ही जोगबनी से बरामद किया गया. हालांकि अपहरण करने वाले आरोपी पुलिस पकड़ से अब भी बाहर है. वहीं फिल्मी स्टाइल में दिन-दहाड़े अपहरण करने के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें