24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : 15 लाख ग्रीन कार्डधारियों को हर माह दो माह का राशन

खाद्य आपूर्ति विभाग ने बैकलॉग खत्म करने के लिए यह प्रावधान किया है. ग्रीन कार्डधारकों का राशन नौ माह बैकलॉग में चल रहा है.

रांची. झारखंड में राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना से जुड़े 15 लाख ग्रीन कार्डधारियों को हर माह दो माह का राशन मिलना शुरू हो गया है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने बैकलॉग खत्म करने के लिए यह प्रावधान किया है. हर माह की एक से 15 तारीख तक ग्रीन कार्डधारियों को बैकलॉग के एक माह का राशन का वितरण किया जायेगा. वहीं, हर माह की 16 से अंतिम तारीख तक चालू माह के राशन का वितरण किया जायेगा. राज्य में फिलहाल ग्रीन कार्डधारकों का राशन नौ माह बैकलॉग में चल रहा है. इन्हें दिसंबर माह में चालू माह के राशन के साथ-साथ फरवरी का बकाया राशन भी दिया जा रहा है.

कम लाभुक उठा रहे बैकलॉग का राशन

हालांकि, 60 से 65 प्रतिशत लाभुक ही बैकलॉग राशन उठा रहे हैं. इस योजना के तहत राज्य सरकार पैकेट में प्रत्येक लाभुक को पांच-पांच किलो चावल नि:शुल्क दे रही है. राज्य में जनवरी 2021 से राज्य खाद्य सुरक्षा योजना लागू है. लाभुकों के लक्ष्य को 15 लाख से बढ़ा कर 20 लाख किया गया है. समय-समय पर निर्धारित मापदंडों के आधार पर ऑटोमेटिक शिफ्टिंग के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शिफ्ट किया जाता है. इस योजना में जुड़ने के बाद लाभुकों को प्रति परिवार 35 किलोग्राम चावल मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें