मेदिनीनगर. पत्नी के साथ अवैध संबंध के संदेह पर युवक ने एक रिश्तेदार की नाक अपने दांत से काट दी. इससे घायल युवक को ज्यादा रक्त स्त्राव होने के कारण मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में मामला दर्ज कराने की जानकारी दी गयी है. घटना गुरुवार दोपहर दो बजे की बतायी जाती है. जख्मी युवक अरबाज रेहला का रहनेवाला है. अरबाज कई दिनों से मेदिनीनगर में रहता था. एमएमसीएच स्थित डा जीपी सिंह की क्लीनिक में उसकी बहन का ऑपरेशन हुआ है. वह अपनी बहन को देखरेख में लगा हुआ था. उसे आज घर जाना था. ठंड के कारण कंबल खरीदने के लिए शहर के धर्मशाला रोड स्थित मॉल में गया था. अरबाज के अनुसार पांकी के भरी गांव के शेरू कुरैशी अचानक उसे मॉल के पास में पीछे से पकड़ लिया और दांत से उसके नाक को काट दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है