19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ की जांच में सहिजना विद्यालय मिला बंद, क्लासरूम में सोते मिले शिक्षक

प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनिया द्वारा विद्यालय जांच के दौरान सहिजना विद्यालय बंद मिला, तो एक क्लासरूम में प्रधानाध्यापक सोते हुए मिले

भभुआ नगर. विभाग लाख शिकंजा कस ले, लेकिन जिले के गुरुजी अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के गुरुजी लोगों का विद्यालय समय से नहीं जाना व विद्यालय से समय से पहले निकल जाना दिनचर्या में शामिल हो गया है. जबकि, विद्यालय जांच के लिए उप विकास आयुक्त द्वारा निरीक्षण पदाधिकारी की तैनाती की गयी है, ताकि सभी विद्यालयों का निरीक्षण पदाधिकारी जांच करें, इसके बावजूद वरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालय जांच के दौरान गुरुजी लोगों का असली चेहरा खुलकर सामने आ जा रहा है. कुछ इसी तरह का ताजा मामला मोहनिया प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय सहिजना में देखने को मिला है. प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनिया द्वारा विद्यालय जांच के दौरान सहिजना विद्यालय बंद मिला, तो एक क्लासरूम में प्रधानाध्यापक सोते हुए मिले. इतना ही नहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि कमोबेश पूरे महीने आये दिन न्यू प्राथमिक विद्यालय सहिजना बंद रहता है. इधर, ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल उक्त प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. इधर, विद्यालय जांच के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा लिखे गये पत्र पर डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने संज्ञान लेते हुए सहिजना विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एक दिन के वेतन की कटौती करते हुए जवाब तलब किया है. साथ ही आदेश दिया है कि तीन दिनों के अंदर जवाब देना सुनिश्चित करें, नहीं तो अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. जांच के बाद विद्यालयों की स्थिति में सुधार नहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी व अपर मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसके बावजूद अधिकारियों की जांच में विद्यालय बंद मिल रहा है, तो शिक्षक व प्रधानाध्यापक क्लासरूम में सोते मिल रहे हैं. = 2:30 बजे मिला विद्यालय बंद गौरतलब है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विद्यालय के औचक निरीक्षण के बाद दी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2:30 बजे विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद मिला और प्रधानाध्यापक क्लासरूम में सोते हुए पाये गये, जो काफी गंभीर विषय है. साथ ही बताया है कि ग्रामीणों का भी कहना है कि आये दिन विद्यालय का यही हाल है, जो काफी गंभीर विषय है, तत्काल संबंधित प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जाये. बोले अधिकारी इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने बताया प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनिया की रिपोर्ट के आधार पर सहिजना विद्यालय के प्रधानाध्यापक के एक दिन के वेतन की कटौती करते हुए जवाब तलब किया गया है. तीन दिनों के अंदर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें