भभुआ. सरकार के निर्देश पर जिले में मनरेगा योजना से बनाये जाने वाले खेल मैदानों के निर्माण पर 16 करोड़ 45 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिले में बनाये जाने वाले 170 खेल मैदानों का शिलान्यास कर निर्माण को हरी झंडी दिखा दिया गया है. गौरतलब है कि कुछ माह पहले ग्रामीण विकास विभाग के सचिव स्तर से जिला पदाधिकारियों और उप विकास आयुक्तों को पत्र जारी कर मनरेगा योजना से खेल मैदानों का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया था. इस संबंध में मनरेगा के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नये खेल मैदानों के लिए स्थल चयनित कर लिया गया है. जिले की 133 पंचायतों में 170 खेल मैदान बनाये जायेंगे. सरकार की योजना प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक खेल मैदान बनाने की है. उन्होंने बताया कि चयनित खेल मैदानों में चार एकड़ के रकबा में 71 बड़े मैदान, एक से डेढ़ एकड़ के रकबा में 65 मध्यम आकार के मैदान तथा एक एकड़ से कम रकबा में 34 खेल मैदानों का निर्माण कराया जाना है. इस तरह खेल मैदानों के निर्माण पर सरकार 16 करोड़ 45 लाख रुपये खर्च करेगी. उन्होंने बताया कि चिह्नित खेल मैदानों के स्थल पर खेल मैदानों का बोर्ड लगवा दिया गया है और निर्माण को ले सामग्री की आपूर्ति शुरू करा दी गयी है. इधर, सरकार स्तर से जारी पत्र के अनुसार प्रथम चरण में खेलकूद मैदानों पर खेलकूद की आधारभूत संरचनाओं का निर्माण मार्च 2025 तक ग्रामीण क्षेत्रों में बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है. इधर, सरकार स्तर से जारी पत्र में कहा गया था कि कि खेल मैदानों का निर्माण दो चरणों में कराया जायेगा. प्रथम चरण में खेल कूद के आधारभूत सुविधाओं का निर्माण कराया जायेगा. जबकि, दूसरे चरण में सृजत खेल सुविधाओं के साथ गैलरी, चेंजिंग रूम, प्रसाधन कक्ष सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण कराया जायेगा. लेकिन, प्रथम चरण के क्रियान्वयन के समय ही गैलरी, चेंजिंग रूम, प्रसाधन कक्ष आदि के निर्माण से संबंधित स्थल चयन कर लिये जायेंगे. पत्र के अनुसार सरकार स्तर से इसका प्राक्कलन भी तैयार कर लिया गया है. इसके अनुसार बड़े खेल मैदानों के निर्माण पर लगभग 10 लाख रुपये तथा छोटे खेल के मैदानों पर लगभग सवा नौ लाख रुपये खर्च किये जाने का अनुमान है. जानकारी के अनुसार, जगह की उपलब्धता और स्थानीय आवश्यकता के अनुसार इन खेल मैदानों के निमार्ण में आंशिक फेरबदल भी किया जा सकता है. इन खेल मैदान पर दौड़ ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, बॉलीवाल कोर्ट, लॉग जंप और हाई जंप आदि के प्रैक्टिस की सुविधाएं बहाल होंगी. साथ ही साथ इन खेल मैदानों पर एक भंडार कक्ष का भी निर्माण कराया जायेगा. खेल मैदानों के चिह्नित स्थल की प्रखंड वार सूची प्रखंड खेल मैदान अधौरा 12 भभुआ 25 भगवानपुर 11 चैनपुर 15 चांद 10 दुर्गावती 16 कुदरा 28 मोहनिया 21 नुआंव 10 रामगढ़ 14 रामपुर 8 इन्सेट खेत के बजाय अब खेल मैदानों पर गांव के बच्चे उड़ायेंगे बॉल भभुआ. सरकार की मनरेगा योजना से खेल मैदानों के निर्माण की योजना अगर मूर्त रूप लेती है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के विकास की एक नयी पटकथा लिखने का दौर शुरू हो जायेगा. क्योंकि, वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत कम ही ऐसे खेल मैदान हैं जहां पर खेल कूद करने के लिए एक सिस्टमेटिक व्यवस्था लागू हो. कितने गांवों में तो खेलने के लिए अब मैदान ही नहीं बच गया है. खेल मैदानों के अभाव में खेलकूद करने वाले गांव के बच्चे खेतों में क्रिकेट और फुटबॉल का बॉल उड़ाते देखे जाते हैं. इन उबड़ खाबड़ खेत के मैदानों पर खेलने के दौरान कई बच्चे घायल भी हो जाते हैं. ऐसे हालात में अगर सुसज्जित खेल मैदानों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में करा दिया जाता है, तो बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं जिला, राज्य तथा देश स्तर पर अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है