संवाददाता, पटना बिहार बाल भवन किलकारी विज्ञान अनुभाग अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला में कार्यरत युवा शोधकर्ता अभिजीत कुमार, अर्पित कुमार और उनकी टीम जल्द बॉस्टन इमरशन प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे. उनकी अपनी स्टार्टअप कंपनी नवमार्ग रिसर्च एवं इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड ने फिफ्थ स्मार्ट आइडियाथोन 2024 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 22 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों से 4000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया. सेमीफाइनल और फाइनल राउंड 13 दिसंबर को जीआइटीएएम डीम्ड यूनिवर्सिटी बेंगलुरु कैंपस कर्नाटक में आयोजित किया गया था. इस उपलब्धि के तहत टीम को नॉर्थ इस्टर्न यूनिवर्सिटी अमेरिका में आयोजित बॉस्टन इमरशन प्रोग्राम में अगले साल मार्च में भाग लेने का अवसर मिला है. दो सप्ताह के प्रोग्राम में एनयू-आइडिया रेडी सेट गो वेंचर डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से वैश्विक उद्यमिता और परियोजना विकास का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा. नॉर्थ इस्टर्न यूनिवर्सिटी के प्रसिद्ध वेंचर डेवलपमेंट कोचेस का मार्गदर्शन उपलब्ध करायेगा, साथ ही एक विश्व स्तरीय उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र तक पहुंच प्रदान करेगा. बच्चों की इस उपलब्धि पर निदेशक ज्योति परिहार ने पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि किलकारी बच्चों के मार्गदर्शक के तौर पर सफल जिम्मेदारी निभाने में कामयाब हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है