-इंटर आइआइटी कल्चरल मीट का सातवां संस्करण 26 से 29 दिसंबर तक
संवाददाता, पटनाआइआइटी पटना 26 से 29 दिसंबर 2024 तक पहली बार ””इंटर आइआइटी सांस्कृतिक मिलन 7.0”” का आयोजन कर रहा है. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भारत के सभी 23 आइआइटी के 3,850 से अधिक छात्र अपनी कलात्मक क्षमता और सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त करेंगे. साथ ही विविध और रोमांचक कार्यक्रमों में अपनी कला का प्रदर्शन दिखायेंगे. इंटर-आइआइटी सांस्कृतिक मिलन एक प्रसिद्ध वार्षिक सम्मेलन है, जहां भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों के छात्र देश की सांस्कृतिक विविधता को एक-दूसरे से साझा करते हैं. आइआइटी पटना के सूचना अधिकारी कृपाशंकर सिंह ने बताया कि इंटर आइआइटी ””कल्ट मीट”” के सातवें संस्करण में लगभग 47 प्रकार के कार्यक्रम होंगे, जिनमें प्रतिभागियों को कई रचनात्मक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. आइआइटी पटना द्वारा आयोजित इस 7.0 संस्करण में समूह नृत्य, नाटक, फैशन शो, बैटल ऑफ द बैंड्स, स्टैंडअप कॉमेडी और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
छात्रों का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं : प्रो टीएन सिंह
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक गुरुवार को हुई. इस बैठक में एडीन स्टुडेंट्स अफेयर्स डॉ पीके तिवारी, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ उदित राज, अंकित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में सभी 23 आइआइटी के छात्र विभिन्न सांस्कृतिक श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. प्रो सिंह ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हम इंटर-आइआइटी सांस्कृतिक मिलन 7.0 की मेजबानी कर रहे हैं. हम सभी 23 आइआइटी के छात्रों का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं और इस आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह भव्य आयोजन न केवल आइआइटी के छात्रों की कलात्मक प्रतिभा को उजागर करेगा, बल्कि देश के सबसे चमकते हुए युवा दिमागों के बीच सामूहिकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करेगा. यह प्रतिभागियों की रचनात्मकता को प्रेरित करने का एक अनुपम मंच है. आइआइटी पटना की पूरी टीम इसे सफल बनाने के लिए लगातार सकारात्मक काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है