मधुपुर . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि सभागार में गुरुवार को 20वीं पशुधन गणना 2024 के लिए प्रगणकों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में जिले के पालोजोरी, सारठ, करौं, मधुपुर व मारगोमुंडा क्षेत्र के प्रगणकों को प्रशिक्षित किया गया. मौके पर जिला नोडल पदाधिकारी डा. उपेन डांग ने कहा की प्रखंडों में 20वीं पशुधन गणना डिजिटल एप के माध्यम से डिजिटन मोड में कार्य करेंगे, जिसका शुभारंभ 20 दिसंबर से होने जा रहा है. गणना का कार्य चार महीने को होगा, जिसमें प्रगणक प्रत्येक घर में जाकर पशुओं की संख्या सहित पक्षी व आवारा पशुओं की गणना करेंगे. बताया कि पशुधन गणना कार्य प्रत्येक पांच साल में की जाती है. क्षेत्रीय निर्देशक डा. विपिन बिहारी ने कहा कि सभी प्रगणक सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करेंगे. गणना की विस्तृत जानकारी एप के माध्यम से अपलोड करेंगे. कहा कि पशु गणना से राज्य सरकार व केंद्र सरकार के सभी योजनाओं के आकलन में मदद मिलती है. मौके पर सारठ नोडल पदाधिकारी डा. प्रमोद कुमार, करौं नोडल पदाधिकारी डा. अखिलेश्वर मुर्मू, मधुपुर नोडल पदाधिकारी डा. हरेरामजी दिनकर समेत पांचो प्रखंड के प्रगणक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है