जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और ईस्ट बंगाल के बीच 21 दिसंबर को कोलकाता स्थित विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा. ईस्ट बंगाल से भिड़ने के लिए जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम गुरुवार को कोलकाता पहुंच गयी है. लगातार दो मैचों में जीत हासिल कर कोलकाता पहुंची जेएफसी की टीम के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है. जेएफसी की टीम इस मैच को जीतने के साथ ही टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. फिलहाल जेएफसी की टीम 18 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. टीम के प्रमुख सदस्य री तचिकावा ने कहा कि हम इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. फिलहाल हमारी टीम अच्छे लय में है. इस लय को हम बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है