किशनगंज.इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हुई जिले के पोठिया प्रखंड की तैयबपुर निवासी सरोज कुमार चौधरी की दस वर्षीय पुत्री संस्कृति चौधरी ने एक बार फिर जिले का नाम रौशन किया है. संस्कृति ने दस वर्ष की उम्र में ही बाल साहित्य की पुस्तक शरारती बंदर मन्कु लिख डाला था. संस्कृति की इस उपलब्धि के कारण उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान मिला है. बताते चले कि संस्कृति एक सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आती है,जहां से आज के वि ट्रेन पकड़ने के लिए भी 45 किलोमीटर का सफर तय करना होता है. जहां आज भी मुश्किल से सुबह की अखबार शाम तक पहुंचती है. गांव के धूल मिट्टी में पल रही है संस्कृति. संस्कृति को बहुत छोटी उम्र से ही कहानियां पढ़ने और लिखने का शौक रहा है. इसी क्रम में उनकी पुस्तक जो कि अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट जैसे विभिन्न प्लेटफॉर्म पर खूब धमाल मचा चुकी है. संस्कृति के इस उपलब्धि के लिए जिले के लोग काफी उत्साहित हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. इससे पहले जहां संस्कृति चौधरी की लिखी पुस्तक को जिलापदधिकारी विशाल राज ने अवलोकन किया तो वहीँ राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर भी प्रोत्साहित कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है