किशनगंज.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किशनगंज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में आरजेडी की सरकार बनी तो वह माई-बहिन मान योजना लागू करेंगे. महिलाओं को हर माह 2500 रुपये देंगे. यह रुपया सीधे महिलाओं के खाते में जाएगा. सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. वृद्धापेंशन 400 से बढ़ा कर 1500 किया जायेगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महिलाएं सबसे ज्यादा महंगाई की मार झेल रही हैं. स्मार्ट मीटर, जमीन सर्वे से लोग परेशान हैं. उनकी 17 माह की सरकार में पांच लाख लोगों को नौकरी दी गई थी. खेल के क्षेत्र में जो देश के लिए मेडल लाया, उन्हें मेडल लाओ नौकरी पाओ की योजना के तहत डीएसपी तक की नौकरी दी गई. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वक्फ बोर्ड का जो बिल आया है, उसका कड़ा विरोध किया गया है. आगे भी विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व में पूर्णिया में कहा था कि यह उनका लास्ट चुनाव है. यह प्रगति यात्रा नहीं, उनकी अलविदा यात्रा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का बयान निंदनीय है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. सदन के अंदर खड़े होकर अगर कोई बाबा साहब के खिलाफ बयान देगा तो उसको राजद सहने वाला नहीं है. बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है. इन्फ्रास्ट्रक्चर फ्रैक्चर हो चुका है, पुल-पुलिया गिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो सीमांचल की समस्याओं का हल किया जाएगा. इसे प्राथमिकता के रूप में लिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने गृहमंत्री अमित शाह के संसद में बाबा साहेब पर दिए बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए. प्रेसवार्ता में राज्यसभा सांसद मनोज झा, राजद विधायक सऊद असरार, राजद विधायक अंजार नईमी, राजद विधायक इजहार अश्फी, कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन, राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा सहित अन्य मौजूद थे. फोटो 1 पत्रकारों को संबोधित करते प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंज सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में आरजेडी सरकार बनी तो वह माई-बहिन मान योजना लागू करेंगे और महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देंगे. उन्होंने कहा कि 2500 सीधे उनके खाते में जाएगा. हमारी सरकार बनेगी तो 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. साथ ही वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिलाएं सबसे ज्यादा महंगाई की मार झेल रही है. स्मार्ट मीटर, जमीन सर्वे से लोग परेशान है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे 17 माह की सरकार में 5 लाख लोगों को नौकरी दी गई थी. खेल के क्षेत्र में जो देश के लिए मेडल लाया उन्हें मेडल लाओ नौकरी पाओ की योजना के तहत डीएसपी तक की नौकरी दी गई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वक्फ बोर्ड का जो बिल आया है उसका कड़ा विरोध किया गया है. आगे भी विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व में पूर्णिया में कहा था कि यह उनका लास्ट चुनाव है. यह प्रगति यात्रा नहीं उनका अलविदा यात्रा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि गृह मंत्री अमित साह के कथित बयान पर एक सवाल के जवाब में कहा कि बयान की कड़ी निंदा करते हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लायन ऑर्डर की स्थिति अच्छी नहीं है. इन्फ्रास्ट्रक्चर का फैक्चर हो चुका है, पुल पुलिया गिर रहे है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो सीमांचल की समस्याओं का हल किया जाएगा. इसे प्राथमिकता के रूप में लिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने गृहमंत्री अमित शाह के संसद में बाबा साहेब पर दिए बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर खड़े होकर अगर कोई बाबा साहब के खिलाफ बयान देगा तो उसको राजद सहने वाली नहीं है और ना बर्दाश्त करेंगे. प्रेसवार्ता में राज्यसभा सांसद मनोज झा, राजद विधायक सऊद असरार, राजद विधायक अंजार नईमी, राजद विधायक इजहार अश्फी, कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन, राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है