बौंसी. नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को गुरुवार को भी आश्वासन के बाद मानदेय का भुगतान देर शाम नहीं किया गया. हालांकि आश्वासन के बाद सफाई कर्मियों द्वारा गुरुवार को साफ-सफाई का कार्य किया गया. सफाई कर्मी गौतम सहित अन्य ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती और अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा खाते में मजदूरों का मानदेय भुगतान कर देने की बात कही गयी थी. जिसके बाद उन सभी द्वारा नगर पंचायत की साफ-सफाई का कार्य आरंभ कर दिया गया. मालूम हो कि पिछले चार दिनों से मानदेय भुगतान नहीं होने से मजदूरों ने सफाई कार्य बंद कर दिया था. जिसकी वजह से जगह-जगह कूड़े कचरे का अंबार लग गया था और उससे दुर्गंध भी आने लगी थी. बौंसी व्यवसायी कल्याण समिति अध्यक्ष द्वारा गंदगी देख अविलंब साफ करवाने की बात अधिकारी को कही गई थी. अन्यथा धरना-प्रदर्शन पर बैठने का भी मन व्यवसाईयों के साथ बना लिया गया था. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मजदूर के राशि का भुगतान हर हाल में होगा. दूसरी ओर मजदूरों का कहना है कि अगर राशि का भुगतान नहीं हुआ तो पुन: सफाई कार्य बंद कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है