भागलपुर महोत्सव में गैर संचारी रोग विभाग की ओर से हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया. महोत्सव देखने आये लोगों की बीपी व शुगर की जांच की गयी. कैंप में 118 लोगों की जांच हुई. इनमें बीपी के 23 व 29 शुगर के मरीज मिले. कैंप में आये लोगों को मोटापा समेत अन्य गैर संचारी रोग के प्रति जागरूक किया गया. गैर संचारी रोग पदाधिकारी डाॅ पंकज मनस्वी ने बताया पांच दिनों तक चले भागलपुर महोत्सव के दौरान रोजाना 25 से 30 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. लोगों को बीपी, शुगर एवं मोटापा से होने वाली परेशानी को लेकर सचेत किया गया. इन बीमारियों के लक्षण भी बताये. कहा गया कि शरीर में शुगर व बीपी का जल्दी पता नहीं चलता है, इसलिए नियमित रूप से जांच करायें. शिविर में आए लोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट बांटा गया. मरीजों की काउंसलिंग माधव मिश्रा व बीपी शुगर जांच एएनएम मीना कुमारी ने की. मौके पर कर्मचारी विवेकानंद यादव ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है