15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में पहली बार इंटरमीडिएट के एग्जाम के लिए बनाये गये 79 परीक्षा केंद्र

आगामी फरवरी माह में निर्धारित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज हो गई है.

बेतिया. आगामी फरवरी माह में निर्धारित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज हो गई है.इस बार की परीक्षा के लिए रिकॉर्ड संख्या परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है. इस बार केवल बेतिया सदर अनुमंडल में ही सिर्फ 56 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है.

इसके साथ पूरे पश्चिमी चंपारण जिले की बात करें तो जिला के तीनों अनुमंडल को मिलकर कुल 79 परीक्षा केंद्रों पर शिक्षा विभाग के स्तर से परीक्षा आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है. इस बार अनुमंडल मुख्यालयों के अतिरिक्त आस-पास के करीब 10 किलो मीटर की परिधि में आने वाले शैक्षणिक संस्थानों में भी मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. जिसमें सरकारी स्कूलों के अलावा इस बार अनेक निजी विद्यालयों में भी परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. इसके बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि सभी केंद्र अधीक्षकों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. जिसमें निर्देशित किया गया है कि इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा फरवरी माह के पहले सप्ताह में होने वाली है. इस परीक्षा के कदाचार मुक्त और स्वच्छ वातावरण में संचालन के लिए सरकारी और निजी विद्यालय निजी महाविद्यालय इंटर स्तरीय को परीक्षा केंद्र निर्धारित करते हुए केंद्र अधीक्षक के कार्य संपादन के लिए प्रतिनियुक्ति की गई है.परीक्षा के पूर्व सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले केंद्र वार और संकाय वार परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं की संख्या बता दी गई है. इस मामले में सभी केंद्र अधीक्षक अपने परीक्षा केंद्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे.

जिला मुख्यालय में बने सर्वाधिक 56 परीक्षा केंद्र

बिहार बोर्ड की मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए चयनित केंद्रों पर सर्वाधिक केंद्र जिला मुख्यालय बेतिया में ही बनाए गए हैं.इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए जिलाभर में चयनित कुल 79 परीक्षा केंद्रों में जिला मुख्यालय बेतिया में 56 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं अनुमंडल मुख्यालय बगहा में 11 तथा नरकटियागंज में कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें