बैरगनिया. अदालती निर्देश के आलोक में नेपाल के रौतहट पुलिस ने अनुचित लेन देन करने वाले एक सरकारी कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पत्नी फरार होने में सफल हो गयी. डीएसपी दीपक कुमार राय ने गुरुवार को नेपाली मीडिया को बताया कि जिले के रामप्रीत साह के निवेदन पर अनुचित लेन देन के मामले में अदालत ने माधवनारायन नगरपालिका वार्ड नंबर-पांच मिठुआवा गांव निवासी 41 वर्षीय श्रीभगवान साह व पत्नी विनीता साह के विरुद्ध गिरफ्तारी का आदेश दिया था, लेकिन आरोपी दंपती गायब थे. श्रीभगवान साह कर्णाली प्रदेश में सरकारी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे और इधर घर आकर छिप छिपाकर रह रहे थे. तभी पुलिस ने गुप्त सूचना पर जिले के सुखदेव चौक से साह को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उनकी पत्नी फरार हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है