20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर रिवरसाइड का नेहरू पार्क नववर्ष पर सैलानियों के लिए तैयार

आसनसोल के बर्नपुर इलाके में दामोदर नदी के किनारे स्थित नेहरू पार्क अपने प्राकृतिक सौंदर्य के कारण पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. पार्क को सजाकर सैलानियों के लिए तैयार कर लिया गया है. रिवर साइड स्थित दामोदर नदी के उत्तरी किनारे पर 26 हेक्टेयर (63 एकड़) जमीन पर नेहरू पार्क फैला हुआ है.

बर्नपुर.

आसनसोल के बर्नपुर इलाके में दामोदर नदी के किनारे स्थित नेहरू पार्क अपने प्राकृतिक सौंदर्य के कारण पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. पार्क को सजाकर सैलानियों के लिए तैयार कर लिया गया है. रिवर साइड स्थित दामोदर नदी के उत्तरी किनारे पर 26 हेक्टेयर (63 एकड़) जमीन पर नेहरू पार्क फैला हुआ है.

1989 में नेहरू पार्क की स्थापना हुई थी. इस पार्क को प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के नाम पर नेहरु पार्क का नामकरण किया गया था. नववर्ष को लेकर पार्क की सजावट का कार्य शुरू कर दिया गया है. पार्क के भीतर की रास्ते को पेवल ब्लॉक से बनाया जा रहा है. साथ ही 1,70,000 रुपये मूल्य के विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के फूल और पौधे लगाये गये हैं. जिसमें फूलों की कई प्रसिद्ध प्रजातियां इंका, डालिया, सालिसिया, रजनीगंधा, कैलेंड्यूला, माजीगंधा आदि शामिल हैं. साज-सजावट के साथ-साथ नौका विहार, पक्षियों की मौजूदगी और बच्चों के खेल कूद के लिए उत्तम व्यवस्था यहां है. पश्चिम बंगाल के साथ पास के सटे अन्य राज्यों और जिलों से काफी संख्या में सैलानी पार्क में पिकनिक के लिए आते है. 25 दिसंबर के दिन से ही पार्क में सैलानियों की भीड़ देखने को मिलने लगती है. सैलानी यहां घूमने व पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं. पार्क में बर्ड्स की कई नयी प्रजातियों को भी लाया गया है. जिसमें चाइनीज मुर्गी, चाइनीज कबूतर, आइक पक्षी शामिल हैं. पार्क का प्रबंधन नीरू ट्रेडर द्वारा किया जाता है. मैनेजर पार्थ कुमार ने बताया कि इस वर्ष सैलानी नो साल पर यह पार्क सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार है. वहीं इस पार्क में नौका विहार, 40 फीट फाउंटेन, विभिन्न तरह की झूले, स्केटिग कार, बर्ड टेल, मछलियों का अक्वेरियम, रंग बिरंगे फूल, रेस्टोरेंट, 250 पिकनिक स्पाॅट आदि पार्क का सौंदर्य बढ़ा रहे हैं. पार्क प्रबंधन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है.

आसनसोल स्टेशन से पार्क तक पहुंचने के लिए बर्नपुर तक से बस, फिर बर्नपुर बस स्टैंड से पार्क के लिए दूसरी बस मिलेगी. आसनसोल स्टेशन से पार्क तक पहुंचने में लगभग 11.6 किमी. की दूरी है. वहीं आसनसोल स्टेशन से बर्नपुर स्टेशन में उतर कर यहां से रिजर्व कार से भी पार्क जा सकते हैं. पार्क में पिकनिंक स्पॉट को लोगों की जरूरत के अनुसार बनाया गया है. प्रत्येक 20 व्यक्तियों के लिए स्पॉट का चार्ज एक हजार रुपये रखा गया है. वहीं 25 व्यक्तियों के लिए स्पॉट का चार्ज 15 सौ रुपये है. कई वर्षों से पार्क में प्रवेश के लिए टिकट की कीमत प्रति व्यक्ति 35 रुपये रखी गयी है. नेहरू पार्क के ठीक पीछे रीवर साइड का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है. दामोदर नदी के किनारे पिकनिक करने वाले सैलानियों की भीड़ उमड़ पडती है. इसे देखते हुए नगर निगम प्रशासन की ओर से पार्क के पीछे नदी किनारे जेसीबी से लेवलिंग का कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें