रानीगंज.
तृणमूल की तरफ से रानीगंज के तारबांग्ला मोड़ इलाके में देश के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. रानीगंज ब्लॉक टीएमसी टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव ने बताया कि जिस तरह से देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में भारत के संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के खिलाफ बयानबाजी की है. उसकी जितनी निंदा की जाये कम है. उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर ने भारत के संविधान की रचना की थी, लेकिन भाजपा नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में खड़े होकर उन्हीं संविधान रचयिता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसका टीएमसी पुरजोर विरोध करती है. इसके विरोध में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और अमित शाह का पुतला फूंका गया. उन्होंने कहा कि अगर हिंदुस्तान में रहना है तो भारत के संविधान को मान कर चलना होगा और डॉ आंबेडकर का सम्मान करना होगा. इस मौके पर यहां रूपेश यादव के अलावा रानीगंज टाउन उपाध्यक्ष संदीप भालोटिया, सदन सिंह, अशरफ खान, रानीगंज टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष नियाजुद्दीन सहित बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है