बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान के भातार थाना के बलगोना बाजार में कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ माकपा के छात्र व युवा संगठनों की ओर से प्रतिवाद जताया गया. पथसभा के जरिये भी वक्ताओं ने उक्त घटना को लेकर राज्य सरकार व पुलिस की भूमिका को जम कर कोसा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का पुतला भी फूंका गया. सभा के मंच से डीवाइएफआइ भातार-एक क्षेत्रीय समिति के सचिव शेख सद्दाम, एसएफआई भतार स्थानीय समिति के अध्यक्ष चिन्मय कर्मकार, एसएफआई जिला सचिव बोर्ड के सदस्य अयान घोष ने अपनी बात रखी. सभा में डीवाईएफआई जिला समिति सदस्य कॉमरेड तिथि पाइन डीवाईएफआई क्षेत्रीय समिति सदस्य कॉमरेड शेख रबीउल और कॉमरेड शेख साकिब बराल सफीकुल इस्लाम और जैस्मीन खातून आदि भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है