24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम को लेकर बच्चों को जागरूक किया

गुरुवार को रोटरी स्कूल चैनपुर के प्रशाल में साइबर अपराध पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया.

मेदिनीनगर. गुरुवार को रोटरी स्कूल चैनपुर के प्रशाल में साइबर अपराध पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आइपीएस दिव्यांश शुक्ल ने इसका उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि साइबर अपराध क्या है, इससे कैसे बचा जा सकता है. घटना घट जाने के उपरांत उस पर क्या करना चाहिए. इन सभी बातों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर जागरूक किया. उन्होंने बताया कि अगर किसी के साथ वित्तीय धोखाधड़ी हो जाये, तो 1930 पर रिपोर्ट दर्ज कराना चाहिए, ताकि ससमय हैक करनेवाले के बैंक अकाउंट की गतिविधि पर रोक लगायी जा सके. साइबर अपराधों में जो-जो गतिविधियां शामिल हैं. कंप्यूटर या सिस्टम में बिना अनुमति के पहुंचना, कंप्यूटर में हैकिंग करना, कंप्यूटर वर्क्स या वायरस वितरित करना, पहचान की चोरी करना, मैलवेयर या स्पाइवेयर स्थापित करना, फिशिंग घोटाले करना, वित्तीय धोखाधड़ी करना आदि शामिल है. साइबर अपराध से व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी का नुकसान होता है. आज साइबर अपराध का खतरा बढ़ता जा रहा है, इसलिए इससे बचाव के लिए कदम उठाना ज़रूरी है. मौके पर विद्यालय के चेयरमैन रोटेरियन अनुग्रह नारायण शर्मा ने कहा कि हमारे शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ बच्चों को जीविका देना ही नहीं है और विद्यालय परिसर में सुरक्षा प्रदान करना भी है. यहां पारंपरिकता से अलग होकर अद्यतन समस्याओं के बारे में भी जागरूक करते हैं और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए ऐसे कार्यशाला का आयोजन किया गया है. विद्यालय के प्राचार्य अश्लेष कुमार पांडेय ने बताया कि कंप्यूटर, इंटरनेट या नेटवर्क डिवाइस का इस्तेमाल करके की जानेवाली अवैध गतिविधियों को साइबर अपराध कहते हैं. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर एक शृंखला बनाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि सीबीएसइ के 2012 के छात्र रहे हैं और आज हमें इस बात पर गर्व है. मेरे बच्चे इनसे प्रेरणा ले कर इसी तरह ऊंचे पद को सुशोभित करेंगे. मंच संचालन विद्यालय की समन्वयक स्मिता सिंह ने किया. मौके पर वरीय शिक्षक गौरी शंकर मिश्र, श्याम बिहारी प्रसाद गुप्ता, पूनम कुमारी, सुधा सिंह, नम्रता पांडेय, उमा कांत मिश्र, रणजीत शर्मा, वरुण देव गुप्ता, राहुल भारद्वाज, अरबिंद कुमार पांडेय, प्रतिमा गुप्ता, नंदन कुमार तिवारी, प्रियांशु कश्यप सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें