बक्सर
. पटना से बांद्रा जा रही 22972 अप पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात द बर्निंग ट्रेन बनने से उस समय बच गयी, जब ट्रेन की जनरल बोगी के पहिया से चिंगारी निकलने के कारण आग लग गयी. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया.घटना से रेल महकमे में हड़कंप मच गया
सूचना मिलते ही रेलवे के कैरेज व बैगेज व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को सुरक्षित निकालकर बचाव कार्य में जुट गयी. घटना के कारण दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रात 1.08 मिनट पर ट्रेन को रोकनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक उक्त ट्रेन जिले के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से रात एक बजकर 2 मिनट पर गुजर रही थी. उसी दौरान वहां मौजूद रेलवे कर्मियों ने ट्रेन की जनरल बोगी के निचले हिस्से से आग की लपटें देख रेलवे कंट्रोल रूम को सूचित किया. घटना से रेल महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में यहां के फायर पदाधिकारी विनोद कुमार व कर्मी मौके पर पहुंचे और एक्सटूबुशर सिलेंडर के सहारे आग पर काबू पाए.
तीन घंटे के बाद रवाना की गयी ट्रेन
रेलवे सुरक्षा बल बक्सर पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि अगलगी के कारण पटना-बांद्रा ट्रेन को डुमरांव स्टेशन पर तकरीबन 3 घंटे तक रोकनी पड़ी. आग बुझाने के बाद ट्रेन के जिस बोगी में आग लगी थी उसे काटकर अलग किया गया और उसमें सवार यात्रियों को दूसरी बोगी में बैठाया गया. इसके बाद गुरुवार की सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. रेल अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित थे और किसी को कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है