Parliament Row: संसद परिसर में धक्का-मुक्की के आरोप के बीच देश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिनों में सदन के बाहर जमकर हंगामा हो गया. राहुल गांधी के तथाकथित धक्के से बीजेपी के दो सांसद चोटिल हो गये. मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. चोट लगने से प्रताप सारंगी का सिर फूट गया है. बीजेपी की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है. बीजेपी का आरोप है कि गांधी परिवार की घोर लापरवाही और अहंकार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस नेतृत्व अब शारीरिक हमलों पर उतारू हो गया है. राज्यसभा में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा ने उच्च सदन में एक प्रस्ताव पारित कर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के इस आचरण के खिलाफ एक स्वर में निंदा की मांग की है. इधर, कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी को रोकने का कोशिश की थी. कांग्रेस ने बीजेपी पर ही धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है.
Parliament Row: संसद के बाहर भारी बवाल, धक्का मुक्की मामले में आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस, देखें वीडियो
Parliament Row: संसद में धक्का-मुक्की कांड पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement