राजमहल. राजमहल शहर में प्रभात संवाद का आयोजन गुरुवार को किया गया. इसमें शहर के नागरिक शामिल हुए. संवाद में शहर की समस्याओं को सभी ने बेबाकी से अपनी बातों को रखा. शहर के लोगों का कहना है कि विगत पांच से छह वर्षों से सीवरेज का कार्य किया जा रहा है. सीवरेज का निर्माण शहर के गंदे पानी के निकासी और वाटर ट्रीटमेंट के लिए किया गया था. पर एजेंसी की शिथिलता के कारण अब तक पूर्ण रूप से जहां सीवरेज चालू नहीं हो पाया है. सीवरेज के कारण शहर की कई विकासशील योजनाएं भी बाधित हो रही है. सीवरेज कार्य की प्रगति बताकर अन्य योजनाओं को रोका जा रहा है. इसका प्रमुख उदाहरण राजमहल मुख्य मार्ग की सड़क है. सीवरेज से जुड़ी समस्या उत्पन्न होने पर नगर पंचायत कार्यालय द्वारा इसका समाधान नहीं किया जाता है, जबकि संबंधित योजना से जुड़े पदाधिकारी भी पब्लिक सामना में नहीं है. नगर पंचायत कार्यालय द्वारा सीवरेज का हवाला देते हुए सड़क निर्माण को भी रोका जा रहा है. अगर कोई तकनीकी समस्या होती है, तो संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर इसका समाधान करते हुए शहरवासियों को नागरिक सुविधा उपलब्ध करायें. पर यहां तो नागरिकों को सुविधा के नाम पर दोहन किया जा रहा है. इसके अलावा युवाओं की बेरोजगारी एवं स्थायी मार्केट के निर्माण के मुद्दे को भी लोगों ने मजबूती से रखा. संवाद के विषय वस्तु को प्रतिनिधि मनोज यादव ने प्रवेश कराया. कहते हैं स्थानीय शहर में सीवरेज का कार्य कई वर्षों से चल रहा है. जिसके कारण शहर का सड़क का हाल बेहाल है. सीवरेज का कार्य अभी भी प्रगति पर है. और घरों का पानी का निकासी सीवरेज में कनेक्शन किया गया है. मोहल्ला में कहीं-कहीं ढक्कन से गंदा पानी हमेशा निकलता रहता है. पवन साहा घरों के पानी निकासी के लिए मोहल्ला में नाली नगर पंचायत के द्वारा बनाया गया है. नाली से हमेशा पानी सड़क पर बहता रहता है. सीवरेज का कनेक्शन भी किया गया है. सीवरेज के ढक्कन से हमेशा पानी बहता रहता है. शिकायत के बाद भी सकारात्मक पहल नहीं हो रही है. सोनू घोष राजमहल में सड़क का हाल बहुत ही खराब है. गाड़ियों के चलने से धूल उड़ती है. नगर पंचायत के द्वारा पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है. हमारे मोहल्ले में सीवरेज के ढक्कन से कई महीनों से बराबर निकलता है. पानी को बंद करने के लिए कहां गया है. सिंटू घोष सड़क की धूल के कारण शहर में आवागमन करने वाले यात्रियों को एवं व्यवसायों को खास करके सड़क किनारे दुकानदारों को बहुत सुविधा हो रही है. सीवरेज के कारण सड़क का हाल बेहाल है. प्रभात खबर की ओर से पदाधिकारी बात पहुंचे. कार्य जल्द चालू हो. मनोज साहा राजमहल में सीवरेज बनाया गया है. लोगों की सुविधाओं के लिए लेकिन सीवरेज के ढक्कन से गंदा पानी सड़क पर हमेशा बहता रहता है. इससे लोगों को आवागमन करने में सुविधा होती है. सीवरेज के कारण सड़क में कई जगह बड़ा-बड़ा गड्ढा किया गया है. अनमोल आनंद. राजमहल में शिक्षा, बेरोजगारी बहुत है. जनप्रतिनिधि से अनुरोध करेंगे की बेरोजगारी को दूर करने के लिए राजमहल में कोई ऐसा फैक्ट्री बनवाने का प्रयास करें जिससे सभी बेरोजगार अपना रोजगार कर सकेंगे. सीवरेज चालू करा कर सड़कों को जल्द दुरुस्त कराया जाये. सुधांशु राज.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है