23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : बाजार समिति ने परसुडीह हाट के दुकानदारों के साथ तीन मंदिरों को भी दिया नोटिस

कृषि उत्पादन बाजार समिति ने परसुडीह हाट के 86 दुकानदाराें को अतिक्रमण का नोटिस दिया है.

हाट की जमीन पर अतिक्रमण करने का है आरोप

पणन सचिव ने दुकानदारों को नोटिस भेजकर 15 दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा

Jamshedpur News :

कृषि उत्पादन बाजार समिति, जमशेदपुर के अंतर्गत आने वाले परसुडीह हाट के 86 दुकानदाराें को स्थायी व अस्थायी निर्माण कर हाट की जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने के लिए नोटिस दिया गया है. पणन सचिव ने नोटिस के माध्यम से सभी दुकानदारों को 15 दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है. दुकानदारों के द्वारा उक्त समय सीमा के अंदर किसी तरह का पक्ष नहीं रखा जाता है तो बाजार समिति प्रबंधन अवैध अतिक्रमण को हटाने की दिशा में जरूरी कार्रवाई करेगा. बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद ने बताया कि परसुडीह हाट बाजार में जांचोपरांत पाया गया है कि दुकानदारों ने हाट की जमीन पर स्थायी व अस्थायी निर्माण किया है. हाट की जमीन पर अतिक्रमण किये जाने से किसानों को अपने कृषि उपज की क्रय-विक्रय करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.

गौर करने वाली बात यह है कि दुकानदारों के साथ-साथ कृषि उत्पादन बाजार समिति ने वहां बने तीन मंदिरों के नाम भी नोटिस जारी किया है.

इन्हें किया गया है नोटिस

1. असरफ अली 2.मोती लाल यादव 3. विशाल घोष 4. वनवासी 5. सुनील 6.भीम कैब्रत 7. नकुल कैब्रत 8. विश्वजीत बड़ाइक 9.इबरार 10. मो असलम 11. मो नसीम 12.मो शकील 13. मो. लियाकत 14.मो कमाल 15.मो सोनू 16.मो कलीम 17. मो कब्बार 18. मो मुश्ताक 19.साधन दास 20. तोपू दास 21. विमल दास 22. चंडी दास 23. तपन राय 24. शांति बास्के 25. गयालुद्दीन 26. पानो हांसदा 27. सुजीत कुमार 28. खत्री सिरका 29.धानो हांसदा 30. अमल सरकार 31. कार्तिक पात्रो 32. राहुल कुंकल 33. शिव मंदिर 34. मंदिर 35.अभिजीत दत्ता, 36. राहुल दत्ता 37.रानी दत्ता 38. अखिल दत्ता 39. कौशिक देवनाथ 40.पॉली बोस 41. राणा दत्ता 42. कौशिक दत्ता 43. खोखन दास 44. राजेश 45. राजेश 46. शंकर कर 47.मो. सलाउद्दीन 48.श्यामल सोनकर 49.मो. शकीर आलम 50. मो. तौकीन 51.मो. फैयाद 52.इसरायल 53. मो. मुश्ताक 54.गोरांगो दास 55.गोरांगो दास 56. विजय कुमार 57.विजय कुमार चौबे 58.दशरथ प्रामाणिक 59.अंजलि पात्रो 60.विजय राव 61.ममता नाथ 62. महेश यादव 63.राजू पोद्धार 64. तुलसी पोद्धार 65.अनूप 66. दुर्गापूजा मंदिर 67.सत्येंद्र अग्रवाल 68.विशु एक्का 69.औदिर सिंह 70.विश्वजीत पाल 71.दुर्गाचरण पोद्धार, 72.दुखी पोद्धार 73.लियोपस टुडू 74.श्याम बहादुर गुप्ता 75.मधुसूदन पोद्धार 76.रंजीत पोद्धार 77.कनाई 78.अजय यादव 79.मो. मोहिउद्दीन 80.मनोज कुमार बिहारी 81.अजीत कुमार बिहारी 82. तुषार मंडल 83.अजीत यादव 84.विनोद यादव 85.रंजीत यादव 86. धीरज यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें